साहित्यकार संसद - एक परिचय

फेसबुक के बाद अब 'साहित्यकर संसद' इन्टरनेट की दुनिया में अपना कदम रख चुकी है. अब इस संसद में आप और आपकी रचनाओं का स्वागत है. बदलते हुए परिवेश में नयी रचनाधर्मिता को सबके साथ बांटने के लिए आप भी शामिल हों इस संसद में, जहाँ विचारों की उत्तेजना को बहस में तब्दील कर साहित्य को नयी रौशनी दे सकें. कविता, कहानी, नाटक, व्यंग्य, लेख, फीचर, शोध पत्र, पत्रकारिता आदि साहित्य की समस्त सृजनात्मक विधाओं में आपकी रचनाओं के माध्यम से यह संसद समाज को बदलने और नई दिशा देने में समर्थ होगी.  

अपनी रचनायें भेजने के लिए drharisharora@gmail.com अथवा  sahityakarsansad@gmail.com का प्रयोग कर सकते हैं. 

आप फेसबुक पर हमारे परिवार में शामिल हो सकते हैं. उसके लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें ---

https://www.facebook.com/groups/sahityakarsansad/